Almorahighlight

उत्तराखंड : चौखुटिया में बनेगी हवाई पट्टी, CM ने किया हवाई निरीक्षण

Airstrip to be built in Chaukhutia

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को अल्मोडा से पौड़ी आते समय चौखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौखुटिया ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सीमान्त क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है।

चौखुटिया में हवाई पट्टी के निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। हमारे सैन्य अधिकारियों ने भी सामरिक दृष्टि से चौखुटिया में हवाई पट्टी की नितान्त आवश्यकता बतायी है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गढ़वाल व कुमांऊ का मध्य क्षेत्र एवं गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी के समीप होने के कारण चौखुटिया में हवाई पट्टी का निर्माण पूर्णतः राज्य हित में है। इससे सेना की जरूरतों की भी पूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि चीन सीमा के नजदीक होने के कारण सेना को भी उससे सुविधा होगी।

Back to top button