देहरादून : उत्तराखंड में एक बार मौसम करवट बदलने वाला है. जी हां एक बार फिर मौसम विज्ञान केंद्र राज्य के पर्वतीय में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है और साथ ही बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
बता दें मौसम विभाग के अनुसार 7 और 8 फरवरी को मसूरी, चकराता, धनोल्टी, मुक्तेश्वर, नई टिहरी और नैनीताल में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। साथ ही 2500 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों के लिये रेड अलर्ट भी जारी किया है। इसी के साथ जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने की गाइडलाइन जारी की है।
वहीं बात करें देहरादून की तो देहरादून में बुधवार को मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है. जबकि गुरुवार को भी दून में मध्यम स्तर की बारिश और मसूरी में हल्का हिमपात होने की संभावना जताई है. इसी के साथ सभी जिला प्रशासन को अलर्ट भेज दिया गया है।