हरिद्वार : तीन दिन पहले यानी की सोमवार 5 अक्टूबर को बीजेपी ने कार्यकारिणी को घोषणा की थी जिसका सब इंतजार कर रहे थे कि आखिर किसको जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमवार को कार्यकारिणी की घोषणा की जिसके हरिद्वार में दो पदाधिकारियों के बीच घमासान मचा हुआ है। दरअसल बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में दो पदाधिकारियों का एक जैसा नाम होने से पार्टी में घमासान मचा हुआ है। दोनों के समर्थक अपने नेता का नाम आने से जश्न मना रहे हैं। तीन दिन बीत जाने के बाद भी साफ नहीं है कि आखिर किसके नाम पर मुहर लगाई है।
दरअसल प्रदेश अध्यक्ष ने एक नाम की घोषणा की उसमे नरेश शर्मा का नाम है। अब बात ये है कि हरिद्वार में भी नरेश शर्मा है और रुड़की में भी नरेश शर्मा है। दोनों नेता और उनके समर्थक खुद को कार्यकारिणी सदस्य में मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थक खुशी मना रहे हैं और दोनों के समर्थक इनका स्वागत कर रहे। दोनों ही नेता खुद को कार्यकारिणी का सदस्य बता रहे हैं जिससे अब स्थिति ये आ गई है कि आखिर कौन कार्यकारिणी का सदस्य है।