देहरादून : उत्तराखंड और उत्तराखंड सिनेमा जगत के लिए बुरी खबर है। जी हां पुष्पा छोरी पौड़ी खाल की गाने में अपना जलवा बिखेरने वाली रीना रावत का निधन हो गया है। इस खबर सेेेे उत्तराखंड सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री रीना रावत का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उत्तराखंड सिनेमा जगत के लिए एक बार फिर से बुरी खबर आई है। उत्तराखंड सिनेमा जगत में एक होनहार अभिनेत्री को खो दिया।बता दें कि रीना रावत ने पुष्पा छोरी पौड़ीखाल सहित कई उत्तराखण्डी एलबमों औऱ फिल्मों में बहुत सुन्दर अभिनय किया था। भगवान रीना रावत की आत्मा को शांति प्रदान करे।