Dehradunhighlight

उत्तराखंड : लड़के का हुआ एक्सीडेंट, पुलिस आई तो हुआ ये बड़ा खुलासा

accident

देहरादून: राजधानी देहरादून में एक ऐसा वाकया हुआ, जब एक युवक का एक्सीडेंट हुआ। भागने लगा तो लोगों उसे पकड़कर उसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उससे गाड़ी के कागज मांगे तो वो नहीं बता पाया। इसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। उसने जो खुलासा किया, उससे पुलिस भी हैरान रह गई। युवक से पूछताछ की तो पता चला कि उसने कुछ देर पहले ही ये वाहन चोरी किया था।

कैंट कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि किशन नगर के सैय्यद मोहल्ला में बोलेरो चालक ने टक्कर मारकर दीवार तोड़ दी है। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन, लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शिवम पंवार निवासी श्रीदेव सुमन नगर बताई।

वाहन के दस्तावेज नहीं दिखा पाया तो पुलिसकर्मियों ने सख्ती से पूछताछ शुरू की। उसने बताया कि कुछ देर पहले ही वाहन आकाशदीप कॉलोनी में नवीन फर्नीचर हाउस के पास से चोरी किया है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वाहन रंजीत सिंह मूल निवासी जालंधर हाल निवासी कैंट का है।

Back to top button