Dehradun : उत्तराखंड: 16 साल पहले कस्टडी से हुआ था फरार, GRP ने यहां से पकड़ा 10 का इनामी बदमाश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: 16 साल पहले कस्टडी से हुआ था फरार, GRP ने यहां से पकड़ा 10 का इनामी बदमाश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
absconding from custody

absconding from custody

 

 

देहरादून: डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के बाद राज्य में फरार बदमाशों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रेवले पुलिस को भी सक्रिय किया गया है। इसके तहत जीआरपी ने भी सभी थानों को बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक रेलवे उत्तराखण्ड मन्जूनाथ टी.सी. के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे के थाना जीआरपी देहरादून से लूट और अभिरक्षा से फरार 10,000 के इनामी संतोष सिंह उर्फ राजू निवासी जीत सिंह निवासी फरीदाबाद हरियाणा को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त 2001 में थाना कोतवाली देहरादून से डकैती के अभियोग में गिरफ्तार हुआ था। 2004 में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। अभियुक्त संतोष की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष जीआरपी देहरादून द्वारा टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा सुरागरसी की गयी। इनामी अभियुक्त की तलाश के लिए टीम के द्वारा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में तलाश की गयी।

अभियुक्त संतोष सिंह को राजस्थान के अलवर जिले से फूलबाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को देहरादून लाया जा रहा है। इनामी अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जायेगा। उसके खिलाफ जीआरपी देहरादून के अतिरिक्त उत्तराखंड और यूपी के शाहजहांपुर, कौशांबी, गाजियाबाद, मउ, ज्योतिबाफूले नगर में चोरी, लूट, डकैती के विभिन्न मामले पंजीकृत हैं।

Share This Article