Nainital

उत्तराखंड : ट्रायल के नाम पर बुलेट लेकर भागा युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी। बुलट बाइक खरीदने के नाम एक युवक ने बुलेट का ट्रायल किया लेकिन उसे लेकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी आवास विकास भोटिया पड़ाव निवासी संजय थापा पुत्र शेर बहादुर थापा ने अपनी बुलट को बेचने का मन बनाया और बुलेट बेचने का सौदा एक युवक से किया। वहीं सौदा तय होने के बाद 13 जनवरी को बुलेट खरीदने वाले युवक को बुलेट मालिक ने मिलकर ट्रायल करने को कहा। संजय जो बुलेट खरीदने वाला था वो बुलेट मालिक के पास पहुंचा।

बुलेट के मालिक ने बुलेट की चाबी युवक को दे दी लेकिन युवक के मन में कुछ और ही शातिरपना छुपा हुआ था। ट्रायल के नाम पर बाइक लेकर गया युवक कई घंटों होने पर जब नहीं लौटा तो इस पर संजय को ठगी का एहसास हुआ जिसके बाद संजय थाने पहुंचा और उसने तहरीर दी। युवक को पुलिस ने कई जगह तलाश किया और बीते दिन युवक को ठंडी सड़क के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से बुलेट बरामद की।

आरोपी का नाम-पता

कमल सिंह सिंघवाल निवासी ढोलीगांव ब्लॉक पाटी जनपद चंपावत

Back to top button