देहरादून- टनकपुर-बनबसा के बीच महाराणा प्रताप गेट के पास एक कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह टैक्सी कार बनबसा से टनकपुर को आ रही थी और ट्रक बनबसा जा रहा था। तभी करीब साढ़े छह बजे टनकपुर-बनबसा के बीच महाराणा प्रताप गेट के पास दोनों में टक्कर हो गई।
हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मृतक युवक व घायल दोनों टनकपुर के रहने वाले हैं।मृतक युवक का नाम बॉबी (30) पुत्र फकीर राम व घायल का नाम सूरज गोस्वामी (29) है।