रुद्रपुर : उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई वहीं दूसरा बाल-बाल बचा.
बाप-बेेटे जा रहे थे बाइक में सवार होकर
जानकारी के अनुसार रामपुर जिले के मेहंदीपुर नवाबगंज निवासी सर्वजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह आज सुबह अपने बेटे के साथ बाइक से रुद्रपुर की ओर आ रहे थे। बाइक सर्वजीत का बेटा चला रहा था। जैसे ही दोनों लंबाखेड़ा मोड़ के पास पहुंचे तो गदरपुर से रुद्रपुर की ओर तेज गति से जा रहे डंपर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सर्वजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा बाल-बाल बचा.
वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.