किच्छा: पुराना मंडी में दुकानों में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेट को बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग तबाही मचा चुकी थी। मौके पर पहुंचे प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष राजकुमार बजाज ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि किच्छा विधानसभा बनने के 10 वर्षों बाद भी दमकल का कोई वाहन नहीं है।
उत्तराखंड की सबसे पुरानी तहसील होने और लम्बे समय से दमकल वाहन की मांग की जा रही है। जरुरत के बाद भी फायर ब्रिगेड का वाहन रुद्रपुर से मंगाया जाता है। उन्हांेने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दमकल वाहन की स्थायी व्यवस्था किच्छा में नहीं की गयी तो प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल आंदोलन करने को मजबूर होगा। हैरानी की बात यह है कि रुद्रपुर से किच्चछा आने में काफी समय लग जाता है। जब तक फायर टेंडर किच्छा पहुंचेगा, तब तक आग तबाही मचा चुकी होगी।