highlight

उत्तराखंड : BJP प्रदेश महामंत्री संगठन कोरोना पाॅजिटिव, लोगों को दी ये सलाह

aiims rishikesh

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। रोजाना कोरोना मामलों का रिकाॅर्ड बन रहा है। भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं। इससे बीजेपी कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि वो पार्टी के कई नेताओं के संपर्क में आए थे। सभी नेताओं के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे।

अजय कुमार ने भी उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग उनके नजदीकी संपर्क में थे। सभी लोग अपना टेस्ट करा लें, जिसे आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने से सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। इसके चलते सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Back to top button