Dehradunhighlight

उत्तराखंड : आ गई कोरोना के नए स्ट्रेन के सैंपल की रिपोर्ट, ये है तैयारी

aiims rishikesh

 

देहरादून: दुनियाभर में कोरोना के नये स्ट्रेन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। देश में अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड में करीब 227 लोग ब्रिटेन से लौटे थे। इनमें से कुछ लोग कोरोना पाॅजिटिव भी पाए गए थे, जिनके सैंपल कोरोना के नए स्ट्रेन की जांच के लिए दिल्ली और पुणे लैब भेज गए थे। कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए भेजी गई रिपोर्ट का रिजल्ट उत्तराखंड के लिए राहतभरा रहा। राज्य में अब तक नए स्ट्रेन का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

लेकिन, स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सतर्क है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 बेड जनरल और 10 बेड का आईसीयू वार्ड अलग से नए स्ट्रेन के कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित किया गया है। ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से पाॅजिटिव होने वाले संभावित मरीजों को देखते हुए जनरल वार्ड में 15 पुरुष और 15 महिला मरीजों के बेड आरक्षित रखे गए हैं। अलावा 10 बेड का आईसीयू वार्ड भी आरक्षित रखा गया है।

Back to top button