Champawathighlight

उत्तराखंड : विधायक और अधिकारियों ने जमीन पर बैठकर सुनी जनसमस्याएं

khabar ukचम्पावत जिले के दूरस्थ सिमल्टा गावं में आज बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय विधायक सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने जन समस्याओं सुनने का नया तरीका अपनाया. दरअसल विधायक और अधिकारियों ने आमजन की तरह जमीन पर बैठ कर सुनी लोगों की जन समस्याएं सुनी।

चम्पावत के ग्रामीण क्षेत्र सिमल्टा में आज क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी एवं जिलाधिकारी एस.एन.पाण्डे ने क्षेत्र में आयोजित बहुउद्देशीय सेवा शिविर में जमीन पर बैठ कर लोगों की जनसमस्यायें सुनते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरित किये, साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत समाधान करने एवं कार्यवाही से 15 दिन में अवगत कराने के निर्देश दिए, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि क्षेत्र में फसलों को जंगली जानवरों के खतरे से निजात दिलाने, झील का निर्माण, हर घर को काम देकर क्षेत्र को माडल के रूप में विकसित किया जायेगा, क्षेत्र को माडल के रूप में विकसित करने हेतु कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी और सभी योजनाओं से क्षेत्र को आच्छादित किया जायेगा।

Back to top button