Highlight : उत्तराखंड : एक मेल आई और लग गई 2 लाख की चपत, ऐसे चला पता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : एक मेल आई और लग गई 2 लाख की चपत, ऐसे चला पता

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : मोबाइल के जरिये ठगी के मामले तो आपने सुने ही होंगे। कई तरह की दूसरी साइबर ठगी के मामले भी आए दिन सामने आती रहती हैं। ताजा मामला मेल के जरिए ठगी को सामने आया है। बिलों के सेटलमेंट के नाम पर साइबर ठग ने कंपनी के नाम से फर्जी मेल भेजकर एक लाख 90 हजार रुपये की चपत लगा दी। नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेसकोर्स निवासी रविंदरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने वोसला जीएमवीएच कंपनी की डीलरशिप ले रखी है। 22 फरवरी को उनको कंपनी की तरफ से एक मेल आई। जिसमें अग्रिम मेडिकल बिलों के सेटलमेंट के लिए एक लाख 90 हजार रुपये की मांग की गई। पैसे भेजने के लिए जाहिर हुसैन नाम के व्यक्ति का खाता नंबर भेजा गया।

26 फरवरी को रविंदरपाल ने मेल का जवाब दिया कि वह निजी खाते में नहीं, बल्कि कंपनी के रजिस्टर्ड खाते में ही पैसे भेज पाएंगे। 27 फरवरी को कंपनी की मेल आइडी से मेल आई कि यदि पैसे नहीं भेजे गए तो डीलरशिप खत्म कर दी जाएगी। रविंदरपाल ने कंपनी के सीईओ को मेल कर पैसे ट्रांसफर करने के बारे पूछा तो सीईओ ने मेल के माध्यम से ही पैसे ट्रांसफर करने को हामी भर दी। जिस पर रविंदरपाल ने एक लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इसी दिन रविंदरपाल को कंपनी की मेल आइडी से मेल मिली कि पैसे मिल गए हैं, अब दो लाख रुपये और भेज दो। रविंदरपाल ने और पैसे भेजने में असमर्थता जाहिर की। रविंदरपाल ने इस संबंध में जब कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधियों से फोन पर बात की, तो पता चला कि कंपनी ने 21 फरवरी के बाद उन्हें कोई मेल नहीं की है और न ही उनसे पैसे मांगे हैं। इस पर उन्हें ठगी का अंदेशा हुआ और पुलिस से शिकायत की।

Share This Article