highlightNational

भारत का चीन को एक और बड़ा झटका, हाइवे प्रॉजेक्ट्स में चाइनीज कंपनियों पर लगेगा बैन

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली: भारत ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। चीन के खिलाफ आर्थिक कार्रवाई की दिशा में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले 59 चाइनीज ऐप्स बैन किए गए। अब हाइवे प्रॉजेक्ट में भी चीनी कंपनियों की एंट्री बंद की जाएगी। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत हाइवे प्रॉजेक्ट्स में चीनी कंपनियों की एंट्री को बंद करेगा।

गडकरी ने कहा कि अगर कोई चाइनीज कंपनी जॉइंट वेंचर के रास्ते भी हाइवे प्रॉजेक्ट्स में एंट्री की कोशिश करेगी तो उसे भी रोक दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि डैडम् सेक्टर में चाइनीज इन्वेस्टर्स को एंटरटेन नहीं किया जाए।

गडकरी ने कहा कि बहुत जल्द एक पॉलिसी लाई जाएगी जिसके आधार पर चाइनीज कंपनियों की एंट्री बंद होगी और भारतीय कंपनियों के लिए नियम आसान बनाए जाएंगे। भारतीय कंपनियों को पार्टिसिपेशन का ज्यादा से ज्यादा मौका मिले, इस पहलू को पॉलिसी बनाते समय ध्यान में रखा जाएगा।

Back to top button