Big NewsNainital

उत्तराखंड : बेहद चौंकाने वाली तस्वीर, इस मंदिर में रात के अंधेर में दिखा ऐसा नजारा, हर कोई हैरान

Breaking uttarakhand newsरामनगर : रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में हर दिन हजारों लोग दर्शनों के लिए आते हैं। हालांकि इन दिनों कोरोना काॅल में लोग मंदिर में नहीं आ रहे हैं। इस बीच मंदिर की एक तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।

रामनगर में मां गर्जिया देवी मंदिर की सीढ़ियों पर हाथ चढ़ गए। सीसीटीवी से मिली तस्वीरों के बाद लोग हैरत में हैं। हाथी मंदिर तक पहुंचने के लिए बनाई गई 50 सीढ़ियां चढ़ गए। बताया जा रहा है कि 28 जून की रात को ये तस्वीर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।

गर्जिया मंदिर समिति के सचिव देवीदत्त दानी ने बताया कि मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में हाथियों का झुंड मंदिर जाने वाले मुख्य रास्ते पर खड़ा नजर आ रहा है। इसके बाद हाथी सीढ़ियों पर चढ़कर पुल पर करीब 15 मिनट तक घूमते दिखे। सीढ़ियों से उतरकर सभी मंदिर परिसर में घूमने के बाद वापस जंगल की और चले गए।

Back to top button