देहरादून : देहरादून में बार एसोसिएशन के तहत आने वाले अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर आज सचिवालय कूच किया. इस बीच पुलिस ने सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर सभी अधिवक्ताओं को रोका. इस दौरान पुलिस औऱ वकीलों के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई.
दरअसल देहरादून में बार एसोसिएशन के वकीलों ने अपनी कई सूत्रीय मांग जिसमें अधिवक्ता चेंबर के लिए अतिशीघ्र जमीन उपलब्ध करवाने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, लेकर लेकर सचिवालय कूच किया. इस बीच पुलिस ने वकीलों को बैरेकेडिंग लगाकर रोका और मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुलाई गई. वकीलों और पुलिस की तीखी नोंक-झोंक भी हुई.
अधिवक्ताओं की मांग
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग.
अधिवक्ता चेंबर के लिए अतिशीघ्र जमीन उपलब्ध करवाने की मांग.
अन्य राज्यों की तरह अधिवक्ता कल्याण हेतु अधिवक्ता कल्याण कोष स्थापित किया जाए.
उत्तराखंड राज्य में 2000 से पहले वाले अधिवक्ताओं को राज्य आंदोलनकारी घोषित किया जाए.