देहरादून- अगर आप देश की सेवा करना चाहते हैं और आपको सेना में भर्ती होना है तो आपके लिए अच्छी खबर है. जी हां कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र देशभर के युवाओं को यह मौका दे रहा है।
कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली 11 अक्टूबर से शुरू
दरअसल कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र में यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती रैली 11 अक्टूबर से शुरू होगी। भर्ती रैली में देश भर के सैन्य परिवारों से जुड़े युवा किस्मत आजमाएंगे। सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक लिपिक और सैनिक ट्रेडमैन के पदों के लिए यह भर्ती प्रस्तावित की गई है।
भर्ती रैली 11, 12 और 13 अक्टूबर को
जीएसओ-1 प्रशिक्षण कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भर्ती रैली 11, 12 और 13 अक्टूबर को होगी। पहले दिन सैनिक जीडी (कुमाऊंनी, गढ़वाली, गोरखा) के पदों के लिए उत्तराखंड के सैन्य परिवारों से जुड़े युवाओं के लिए होगी।
13 अक्टूबर को सैनिक लिपिक और सैनिक ट्रेडमैन के पदों की भर्ती
13 अक्टूबर को सैनिक लिपिक और सैनिक ट्रेडमैन के पदों की भर्ती होगी। इसमें सभी राज्यों और जातियों के युवा भाग लेंगे।साथ ही सैनिक जीडी (स्पोर्ट्स मैन) की भी भर्ती होगी, जिसमें सभी जातियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय खिलाड़ियों के लिए सैनिक जीडी-स्पोर्ट्स मैन की भर्ती
राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तरीय खिलाड़ियों के लिए सैनिक जीडी-स्पोर्ट्स मैन (कुमाऊंनी, गोरखा, गढ़वाली, अहीर, राजपूत, नागा) की भी भर्ती 12 अक्टूबर को ही होगी। इसमें उत्तराखंड, उप्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर-पूर्व के युवा भाग ले सकते हैं।इसके लिए युवाओं को सीधे सेंटर पर ही पहुंचना होगा। वहीं पर उनके आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पहले युवाओं का फिजिकल टेस्ट होगा। उसमें पास होने वाले युवाओं को रिटन टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।