Big NewsDehradun

उत्तराखंड : पिता के साथ किताबें खरीदने गई बच्ची को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : एक बार फिर तेज रफ्तार ने मासूम बच्ची की जिंदगी छीन ली, एक परिवार की खुशियां उजाड़ दी.

जी हां सहसपुर मुख्य बाजार में सड़क किनारे खड़ी 12 साल की बच्ची को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बच्ची की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार 12 साल की बच्ची महविश पुत्री अफजाल निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर शुक्रवार की दोपहर अपने पिता के साथ किताबें खरीदने सहसपुर मुख्य बाजार गयी थी। पिता किताबें खरीदने दुकान गए और बच्ची सड़क किनारे खडी रही। इतने में सेलाकुई की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे चपेट में लिया।बच्ची का सिर कुचल दिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस से जानकारी मिली है कि मृतका आरडी एकेडमी शंकरपुर में 5वीं की छात्रा थी। वह दो भाई बहनों में बड़ी थी। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है।

Back to top button