highlightNainital

उत्तराखंड : मोहल्ले में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, दहशत में लोग

Breaking uttarakhand news
police man shot dead in police station party

रामनगर: देर रात करीब 1 बजे के आसपास पम्पापुरी मोहल्ले में अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन राउंड फायर किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। बदमाशों ने शोरगुल और हंगामें के बीच बंदूकों से उस समय फायरिंग की, जब लोग सो रहे थे। जैसे ही लोग बाहर आते, बदमाश अपनी कार स्टार्ट करके कॉलोनी से निकल गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस फायर करने वाले बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

कुछ दिनों पहले ही उसी जगह पर खड़ी तीन कारों के शीशे देर रात फोड़ दिए गए थे। जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। रविवार रात की घटना के बारे में कोतवाल अबुल कलाम को अवगत कराया गया है। लगातार घटनाओं से क्षेत्रवासियों में रोष है। लोगों ने इस तरह के असामाजिक तत्वों को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। फायरिंग की घटना से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह से बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं।

Back to top button