highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, बेटी की शादी के लिए रखा सामान जलकर खाक

Breaking uttarakhand newsलालकुआं। गत दिवस मोटा हल्दू के भगवानपुर में चूल्हे में लगी आग गैस सिलेंडर तक जा पहुंची और काफी देर बाद सिलेंडर भी फट गया। इस अग्निकांड में गरीब बटाईदार खेमकरण का सब कुछ बर्बाद हो गया। सबसे चिंताजनक पहलू तो यह है कि अग्निकांड प्रभावित ने बेटी की शादी के लिए जो कुछ भी जमा कर रखा था वह सब कुछ भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। आज क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का ने नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित को हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि मोटाहल्दू के सूफी भगवानपुर गांव में खेमकरण बटाई में किसानी का काम करने वाला एक गरीब व्यक्ति है। आज रविवार की दोपहर खाना बनाते वक्त चूल्हे से गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। सिलेंडर फटने से जबरदस्त विस्फोट हुआ और वहां मौजूद विपिन कबडवाल, चंपा कबड़वाल, कल्लू और मीनाक्षी सहित चार लोग झुलस गये। इस बीच किसी ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी। फायर बिग्रेड ने आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि खेम करण की बेटी की शादी होने वाली थी और उसने दहेज का सामान भी रखा था, जो आग में खत्म हो गया। इसके अलावा घर पर रखा तमाम सामान व नगदी भी जल गई। विधवा पेंशन के रखे 16 हजार रूपये भी आग की भेंट चढ़ गये। इधर स्थानीय लोगों की मदद से अग्निकांड में झुलसे लोगों को अस्पतापल भर्ती किया गया है। मौक़े पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का घटना का जायजा लिया और प्रभावित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इधर क्षेत्र के जागरूक लोगों ने शासन—प्रशासन व तमाम नागरिकों से इस पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है।

Back to top button