Dehradunhighlight

उत्तराखंड: आ गया है बैक्टीरिया मारने वाला केक, इन चीजों से किया तैयार

A cake to kill bacteria

 

देहरादून: मच्छर मारने के लिए कई तरह की चीजें बाजार में हैं, लेकिन आपने कभी बैक्टीरिया को मारने के लिए शायद ही कोई आयुर्वेदिक धूम या कुछ और प्रयोग किया होगा। लेकिन, उत्तराखंड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी ने धूपम केक बनाकर इसे पेटेंट के लिए भेजा है।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय ने प्राकृतिक तत्वों से एंटी बैक्टीरियल धूपम केक तैयार किया है। विवि का दावा है कि इसको एक बार जलाने पर 72 घंटे तक बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं। विवि ने इसे पेटेंट के लिए भेजा है। धूपम केक को विश्वविद्यालय की औषधि निर्माणशाला में तैयार किया गया है। अब तक इसके नतीजे बेहद उत्साहजनक रहे हैं।

अमर उजाला के अनुसार प्राथमिक शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि एक बार किसी कमरे में इसे जलाया जाए तो अगले 72 घंटे तक वहां बैक्टीरिया पैदा नहीं होते हैं। विवि के विशेषज्ञों ने कुणजा, थुनेर, जटामासी, गुग्गल, सफेद सरसों, रक्त चंदन, देवदार, राल व अन्य जड़ी बूटियों से इसका निर्माण किया है। इसका आकार दफ्तरों में पुराने समय में इस्तेमाल होने वाली मेज घंटी जैसा बनाया गया है।

Back to top button