उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर स्थित आई.टी.आई.थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार से जा रही बारात बस बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी नवी हसन पुत्र अहमद हसन का आइ.टी.आइ.थाना नीवासी शहनाज पुत्री मोहम्मद युनुस के साथ निकाह तय हुआ था। नवी की बारात निकाह के बाद लौटते समय एक बाइक सवार को बचाने पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे चीख पुकार मचने लगी। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से 60 से 62 लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घटनास्थल पर जेे.सी.बी.मशीन को बुलाकर बस को सीधा कराया जिसके बाद सवारियों को आसानी से बाहर निकाला गया। दर्जनों बाराती घायल हो गए लेकिन किसी अनहोनी की अभीतक कोई खबर नहीं है।