देहरादून: राजभवन में दो दिवसीय बसंतोत्सव का शुभारंभ आज हो गया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भव्य पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। फूलों की प्रदर्शनी को देखने के लिए आम लोग निशुल्क आ सकते हैं। दो दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में लोगों को विभिन्न प्रजातियों के नए-नए फूल देखने को मिलेंगे। फूलों के शौकीनों के लिए यह बेहतरी अवसर है।
दो दिवसीय आयोजन में पुष्प उत्पादकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। जबकि, रविवार को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित होगा। आयोजन में सभी से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन की अपील की गई है। लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।