Big NewsTehri Garhwal

उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 बच्चों समेत 7 लोग थे सवार

khabar ukटिहरी : भवान-नगुण मोटर मार्ग पर भवान के पास थत्यूड बाईपास पर एक सेन्टरों कार अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें एक की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार कार में 4 बच्चों सहित कुल 7 लोग सवार थे जिसमें दो महिलाएं और चालक था. ये सभी थत्यूड से किठ्ठ गांव मे एक विवाह समारोह मे सम्मलित होने जा रहे थे।तभी भवान के पास ये हादसो हो गया और इसमें एक महिला की मौत हो गई.

जानकारी मिली है कि इस हादसे में ममता नौटियाल, पत्नी सोहन नौटियाल, ग्राम मेड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सन्तोष कोठारी पुत्र जनार्धन कोठारी, सक्षम पुत्र सुमन, मानवी सुपुत्री सुमन, भारती पत्नी नागेन्द्र नौटियाल, भूमी पुत्री नागेन्द्र निवासी ग्राम मैड दशजुला घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, थत्यूड़ और वंहा से हायर सेन्टर रेफर किया गया है।

Back to top button