Chamolihighlight

उत्तराखंड : 60 साल की दरियादिल दादी ने राहत कोष में दान कर दी जीवनभर की जमा पूंजी

breaking uttrakhand newsचमोली: कोरोना संकट ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। ऐसे में देशभर में लोग देश के साथ पूरी मदद देने के लिए खेड़े हैं। कुछ ऐसा ही चमोली की एक महिला ने भी किया। उन्होंने अपने जीवन की सारी कमाई देश के लिए दान कर दी। गौचर निवासी देवकी देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 10 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई है। उनके इस जज्बे को हरकोई सलाम कर रहा है।

देवकी देवी के पति हुकुम सिंह भंडारी रेशम विभाग में सेवारत थे। कुछ साल पहले उनका निधन हो गया था। देवकी देवी ने बताया कि कोई संतान न होने से उन्होंने अपना जीवन सामाजिक कार्यों में लगा दिया। उन्होंने कुछ बच्चों को गोद लिया और उनकी उच्च शिक्षा की पढ़ाई में मदद की।

60 साल की देवकी देवी अब भी किराए के मकान में रहतरी हैं। खास बात यह है कि उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने बताया कि बैंक में जमा एफडी और पेंशन की रकम से 10 लाख रुपये जमा हुए थे। कोरोना संकट को देखते हुए जीवन भर की कमाई इस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दे दी है।

Back to top button