Chamolihighlight

उत्तराखंड: खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिर गया मासूम, दर्दनाक मौत

aiims rishikesh
चमोली: चमोली जिले के नागनाथ पोखरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 6 साल के एक मासूम बच्चा पानी की टंकी में डूब गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

विकासखण्ड नागनाथ पोखरी में डिग्री कॉलेज के भवनों का निर्माण चल रहा है। भवन निर्माण कार्य करने आए मजदूर राजेंद्र निवासी ग्राम बेलराया थाना सिंगाही जिला लखीमपुर खीरी का 6 साल का बेटा खेलते-खेलते निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज पोखरी के निर्माण स्थल पर बनी हौजी यानी अंडरग्राउंड पानी की टंकी में गिर गया था।

परिजन बच्चे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस घटना के बाद टंकी का खुला रखने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। अगर पानी की टंकी को ढगा गया होता तो एक मासूम की जान नहीं जाती।

Back to top button