Champawat

उत्तराखंड : जुआ खेलते 6 गिरफ्तार, मौके से ढाई लाख की नगदी बरामद

Breaking uttarakhand news

चंपावत : सीमान्त टनकपुर कोतवाली पुलिस ने बीती रात जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही मौके से लाखों की नगदी बरामद की। जुआ खेलने वाले सभी कम उम्र के लड़के हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टनकपुर कोतवाल जसवीर चौहान ने अपनी टीम के साथ दबिश दी और 6 लोगों को जुआ खेलते हुए दबोच लिया। वहीं उनके पास से ढाई लाख की नगदी भी बरामद की। कोतवाल जसवीर चौहान ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टनकपुर रोडवेज वर्कशॉप के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिस पर उन्होंने टीम के साथ मौके पर छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ढाई लाख की धनराशि भी बरामद की गई है। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है। साथ ही कहा कि जिले में आगे भी नशे और जुए के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

Back to top button