Big News : उत्तराखंड : 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, घऱ से उठाकर ले गया था - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, घऱ से उठाकर ले गया था

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
khabar uk

khabar ukरायवाला : रायवाला पुलिस ने 5 साल की मासूम के साथ दुराचार करने  वाले आरोपी को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया.

आपको बता दें कि थाना रायवाला में 14 जुलाई को 5 वर्षीय मासूम बच्ची के पिता ने आकर तहरीर दी और पुलिस को बताया कि मेरी बेटी उम्र 5 वर्ष, जो कि शाम को घर के पास खेल रही थी, जिसको सन्नी थापा उर्फ सूरज थापा निवासी ग्राम- हरिपुरकला थाना रायवाला जनपद देहरादून बहला-फुसलाकर कहीं अपने साथ ले गया और उसके साथ दुराचार किया. पीड़िता के पिता ने बताया कि इसके बाद वह मेरी बेटी को घर के बाहर छोड़ कर भाग गया. लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. मुकदमा उपरोक्त की विवेचना महिला उपनिरीक्षक गीता चौधरी के सुपुर्द की गई|

मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार

मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने टीम गठित कर आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. गठित टीम के ने अभियुक्त सनी थापा के घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त अपने घर से फरार था।  टीम के द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। घटना क्षेत्र के आसपास महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/घरों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिससे की टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी मिली.

रायवाला रेलवे स्टेशन से आऱोपी गिरफ्तार

15 जुलाई को जब गठित टीम अभियुक्त सनी थापा की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरु की गई तो मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सनी थापा इस समय रेलवे स्टेशन रायवाला के पास ट्रेन के इंतजार में है और कहीं और भाग जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गठित टीम ने अभियुक्त सनी उर्फ सूरज थापा पुत्र धन सिंह थापा निवासी नई बस्ती, लाइनपार मोतीचूर, हरिपुर कला रायवाला देहरादून को रेलवे स्टेशन रायवाला के पास से गिरफ्तार किया. अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा.

अभियुक्त का नाम पता

सनी उर्फ सूरज थापा पुत्र धन सिंह थापा निवासी नई बस्ती, लाइनपार मोतीचूर हरिपुर कला, रायवाला, देहरादून, उम्र 20 वर्ष

अपराधिक इतिहास

अभियुक्त सनी थापा के विरुद्ध पूर्व में भी थाना रायवाला पर चोरी से संबंधित अभियोग पंजीकृत है। जिस का विवरण निम्न है-

1- मु0अ0स0-90/15, धारा- 380/411 IPC

पुलिस टीम

1- अमरजीत सिंह रावत, थानाध्यक्ष रायवाला

2-म0उ0नि0 गीता चौधरी

3-उ0नि0  महेंद्र सिंह पुंडीर

4-कां0  पंकज तोमर

5-कां0   सचिन सैनी

6-कां0  दिनेश मेहर

7-कां0   कैलाश पंवार

Share This Article