- Advertisement -
देहरादून: उत्तराखंड में मानसून पहुंच गया है, जिसके चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा देखने को मिल रही है। आपदा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सभी जिला अधिकारियों को एसओपी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि बारिश तेज होने से बादल फटने से रोड़ ब्लाॅक होती हैं तो 2 घंटे के भीतर सड़क हर हालत में खुलनी चाहिए।
पीडल्यूडी की सभी डिविजनों में 5-5 जेसीबी तैनाथ करने के निर्देश सड़कों को खोलने को लेकर दे दिए हैं। सभी जिला अधिकारियेां को 10 से 15 करोड़ रूपये बजट जारी कर दिया गया है कि वह किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें। लगातार बारिश के कारण खतरा बढ़ गया है। राज्यभर में नदियां उफान पर हैं। कई जगहों पर भू-स्खलन हो गया है।