हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस की चंडीघाट पुलिस चैकी ने 33 लाख की शराब बरामद की। 481 पेटियों की ये बड़ी खेप हरिद्वार के रास्ते बिजनौर लेजाई जा रही थी। बड़ी मात्रा में दिन-दहाड़े जा जाई जा रही शराब की खेफ से पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पकड़े जाने से पहले शराब की पेटियों से भरा ट्रक रास्ते में पड़ने वाली दूसरी चैकियों को पार कर बगैर जांच के की यहां तक कैसे पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार श्यामपुर पुलिस नियमित चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने जैसे ही ट्रक को रोका चालक और क्लीनर ट्रक छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो शराब की बड़ी खेप बरामद की।
जानकारी के अनुसार शराब हरियाणा से लाई जा रही थी और बिजनौर जिले में सप्लाई की जानी थी। पुलिस शराब इस जांच में जुट गई है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में शराब किसने मंगवाई और कहां-कहां इसको सप्लाई किया जाना था। इसके लिए यूपी और हरियाणा पुलिस से भी मदद मांगी है।