Dehradunhighlight

उत्तराखंड: 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले, 581 रह गए एक्टिव केस

देहरादून : उत्तराखंड में आज कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 38 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 581 रह गई है। राज्य में अब तक कुल 3,42,246 कुल मामले आ चुके हैं। अब तक 3,28, 262 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 7366 लोगों की मौत हो चुकी है।

aiims rishikesh

आज कोरोना के अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में 0, चमोली में 3, चंपावत में 0, देहरादून में 9,0हरिद्वार में 11, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी गढ़वाल में 0, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 6 नए मामले सामने आए हैं। बैकलॉग के 3 मामले भी रिपोर्ट में दर्ज किए गए हैं।

aiims rishikesh

Back to top button