highlightRudraprayagUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : बैंक से निकाले 40 हजार, बाजार पहुंचते ही गायब, जानें फिर क्या हुआ ?

Breaking uttarakhand news

 

रुद्रपुर: रुद्रपुर में बैंक से पैसे निकालकर बैंक से घर लौट रहे युवक की जेब ये बाजार में ही रुपये गायब हो गए। उसको जैसे ही जानकारी लगी, युवक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने बैंक के आसपास और शहर में दूसरी जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

बैंक से रुपये निकालकर बाजार पहुंचे युवक के जेब से 40 हजार रुपए किसी ने पार कर दिए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दरियानगर निवासी कमलेश कुमार पांडे ने गुरुवार को बैंक गया हुआ था। बैंक से उसने 40 हजार रुपये निकाले। इसके बाद किसी काम से बाजार चला गया।

बताया जा रहा है की बाजार में उसके जेब से किसी ने 40 हजार निकाल लिए। कुछ देर बाद उसने जेब मे देखा तो 40 हजार रुपये गायब थे। आदर्श कॉलोनी पुलिस पहुंची और जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन कुछ नहीं मिला।

Back to top button