हल्द्वानी: हल्द्वानी में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी करीब 40 बच्चों को मोबाइल और लैपटाॅप देने के नाम पर पैसे जमा कराते रहे और बाद में फरार हो गए। मामले में आज मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शहर के राजपुरा और सुभाष नगर समेत कई अन्य जगहों पर सेंटर खोले गये थे। जानकारी के अनुसार सेंटर चलाने वाला वक्ति खुद को इलाहाबाद का बताता था। आरोपी ने बच्चों को मोबाइल और लेपटाॅप का झांसा दिया और प्रत्येक से 625 रुपये जमा करा लिये। इसके बाद सेंटर संचालक ताला लगाकर फरार हो गया।