Haridwarhighlight

उत्तराखंड : तेज रफ्तार ट्रेन का ट्रायल बना 4 दोस्तों की मौत कारण, घर के थे इकलौते चिराग

Breaking uttarakhand news

 

हरिद्वार: चार दोस्त घर से घूमने निकले। चारों बेहद खुश थे। लेकिन, उनको पता नहीं था कि जिस रेलवे ट्रैक पर वो घूमने जा रहे हैं, वहां मौत उनका इंतजार कर रही थी। एक दुखद संयोग यह भी है कि चारों ही दोस्त अपने घरों के इकलौते चिराग थे। चारों की एक-एक बड़ी बहनें हैं। चारों की मौत से परिवार तो परिवार गांव और ऐसा मातम पसरा है कि लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले।

बीते गुरुवार की शाम को जमालपुर फाटक के रेलवे ट्रैक पर ट्रायल के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में चार परिवारों के इकलौते चिराग बुझ गए। विशाल चैहान, मयूर चैहान, प्रवीण चैहान और हैप्पी उर्फ गोलू चैहान अच्छे दोस्त थे। चारों हमेशा ही साथ रहते थे। उस दिन भी चारों साथ ही घूमने निकले थे। एक हादसे ने चारों परिवारों के दीपक बुझा दिये।

Back to top button