उधमसिंह नगर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर के जिलों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत उधमसिंह नगर के दिनेशपुर में पुलिस ने वाहन चेकिंग के चार लाख अस्सी हजार रुपये बरामद कर सील किए…साथ ही पुलिस ने जब्त किए रुपये जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे.
वहीं नोटों के साथ पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि उक्त पैसा फर्म का है. जिसे वह कलेक्शन करके ले जा रहा था.
वहीं इस दौरान थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया की बीती सांय नगर के निकटवर्ती ग्राम चंडीपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान गदरपुर की तरफ से आती बलेनो कार संख्या uko6AR 3825 को रोका और चैकिंग में कार से चार लाख अस्सी हजार रुपये की नगदी बरामद हुई. गाड़ी में मौजूद राहुल पांडेय और भुवन पांडेय ने बताया कि उक्त पैसा रुद्रपुर की चावला इस्पात का है. जिसे वह बाज़ार से कलेक्ट करके ला रहे थे. पुलिस ने बरामद नोटों को सील कर जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है .