highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड : यहां पकड़ी गई 33 लाख की शराब, अब हुआ ये बड़ा खुलासा

Breaking uttarakhand news

कोटद्वार: कोटद्वार में बीते रोज पकड़ी गई 33 लाख की अवैध शराब के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शराब नैनबाग से पौड़ी एफएल-टू पहुंचाई जानी थी। 550 पेटी शराब लेकर जो ट्रक शराब लेकर निकला था, उसका नंबर जांच में छोटा हाथी का पाया गया।

शराब को एफएल-टू पहुंचाया जाना था, लेकिन शराब कोटद्वार पहुंचा दी गई। कागजों में जो ट्रक संख्या थी। आबकारी विभाग मामले की जांच में जुटा है। कोटद्वार के एक चर्चित शराब माफिया की संलिप्तता भी बात सामने आ रही है। हालांकि अब तक साफ नहीं हो पाया है कि शराब को एफएल-टू पहुंचाने के बजाय कोटद्वार पहुंचा दिया गया।

Back to top button