highlightNainital

उत्तराखंड: इस अस्पताल में भर्ती हैं 329 मरीज, 62 की हालत नाजुक, आज इतनी मौतें

STH Haldwani

हल्द्वानी: कोरोना से मौत के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन औरसतन 100-150 मौतें हो ही रही हैं। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भी कोरोना मरीजों की मौतों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अस्पताल में भर्ती 32 मरीजों ने कोरोना को आज दी मात दी। जबकि पिछले 24 घण्टे में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई।

सुशीला तिवारी अस्पताल में 329 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में भर्ती 160 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रहा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 62 कोरोना मरीजों की स्थिति बेहद नाजुक है। कोरोना मरीजों को बचाने का डाॅक्टर पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिक खराब स्थिति में अस्पताल पहुंचे मरीजों को बचाने में ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं।

Back to top button