Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : लॉकडाउन में छिन गया रोजगार, आर्थिक तंगी के चलते 30 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

appnu uttarakhand newsकाशीपुर : लॉकडाउन के कारण कई लोगों से रोजगार छिन गया जिसके नतीजे भयानक निकले। ताजा मामला काशीपुर का है, जहा आर्थिक तंगी के चलते 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

लॉकडाउन के कारण मृतक के पास कोई काम नहीं था

जानकारी मिली है कि उधमसिंह नगर जिले के जसपुर खुर्द अंतर्गत पाकीजा कालोनी निवासी सलीम पुत्र स्व. रमजानी मजदूरी करता था। चार बहन और दो भाईयों में सबसे बड़े सलीम का तीन साल पहले निकाह हुआ था। लॉकडाउन के कारण उसके पास कोई काम नहीं था। जिस कारण आर्थिक तंगी के चलते वह बुरी तरह परेशान था। शुक्रवार शाम सलीम ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ई-रिक्शा चालक पिता की हो चुकी है मौत

वहीं आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताते चलें कि सलीम के पिता रमजानी ई-रिक्शा चलाते थे और करीब चार-पांच माह पूर्व एसडीएम कोर्ट के निकट सामान भरी ई-रिक्शा पलट जाने से उनकी मृत्यु हो गयी थी। अब सलीम की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया है।

Back to top button