Haridwarhighlight

उत्तराखंड : 1 लाख 58 हजार में कराया 30 हजार का काम, जांच करने पहुंचे SDM पर भी सवाल!

Complainant

 

लक्सर: विकासखंड के दरगाहपुर गांव के ग्रामीणों ने गांव में हुए विकास कार्यों को लेकर प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विवादों में रहे गांव के प्रधान पर इस बार नालियों के ऊपर लगे लोहे के चैनलों का रेट ज्यादा दिखाकर सरकार के पैसे की बंदरबांट करने का आरोप लगा है।

विकास कार्यों को लेकर गांव के ही व्यक्ति ने ग्राम प्रधान के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायत की थी, जिसकी जांच को लेकर लक्सर एसडीएम ने गांव में नाली के ऊपर बने 3 चैनलों का निरीक्षण किया। जिसकी कीमत ग्राम प्रधान ने 1 लाख 58 हजार दिखाई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह चैनल लगभग 30 हजार रूपये की लागत से लगवाए गए हैं, जिसमें सीधे-सीधे ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी बिल दस्तावेज तैयार करके सरकार के पैसे को लूटा गया है।

शिकायतकर्ता कपिल कुमार गोयल ने बताया कि उप जिलाधिकारी ने गांव में ग्राम प्रधान द्वारा बनाए गए नाली के ऊपर लोहे के तीन चैनलों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने एसडीएम पर भी ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि आज ग्राम विकास अधिकारी को लेकर गांव में विजिट किया गया है, जो भी जांच में तथ्य सामने आएंगे उसको लेकर कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button