रामनगर : बीडीसी मेम्बर वीरेंद्र मनराल की हत्या के तीन आरोपितों को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों को लेकर पंजाब से उत्तराखंड के लिए रवाना हुई और लगातार पूछताछ कर रही है.
पंजाब से लेकर आए रामनगर, पूछताछ जारी
बीते शनिवार को छोई के बीडीसी मेम्बर को कोर्ट परिसर के बाहर गोली मार दी थी। इस हत्याकाड में देवेंद्र उर्फ बाऊ का नाम सामने आया था। बाऊ के साथ उसकी बुआ का लड़का दर्शन व दोस्त गोपी भी था। हत्या के बाद आरोपितों के पंजाब जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह पर दबिश दी। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी ने सरेंडर किया है। बाऊ और उसके साथियों से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस उन्हें रामनगर लाई। पूरी पूछताछ के बाद ही पुलिस खुलासे की बात कह रही है।
हत्या की सुपारी के पैसे न देने पर गुस्सा
पुलिस ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि बीजेपी नेता ने हत्या सुपारी किलिंग के पैसे नहीं दिए जिसके चलते गोली मारकर कोर्ट के बाहर उनकी हत्या कर दी गई थी.
वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपित कार में बैठकर कोटद्वार रोड की तरफ भाग निकले
गौर हो की बीडीसी सदस्य वीरेंद्र मनराल हत्या की साजिश के एक केस में गवाही देने शनिवार को रामनगर कोर्ट आए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह गवाही देकर कोर्ट परिसर से महज 100 कदम की दूरी पर खड़ी अपनी कार तक पहुंचे कि वहीं पहले से आल्टो कार में सवार तीन युवकों में से एक ने कार से उतर कर वीरेंद्र को गोली मार दी। गोली वीरेंद्र के सीने में लगी। वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपित कार में बैठकर कोटद्वार रोड की तरफ भाग निकले और आगे जाकर पानी की टंकी के पास कार छोड़ दी. इस दौरान लोग वीरेंद्र को संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सरेआम वारदात की सूचना मिलते ही एसडीएम पारितोष वर्मा व सीओ लोकजीत सिंह भी चिकित्सालय पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी भी जुटाई। शाम को एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने रामनगर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने एसपी सिटी व सीओ से भी घटना की जानकारी ली थी।