देहरादून : उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. वहीं एक बार फिर स्वाइन फ्लू से मौत की खबर सामने आई है जिसके बाद इस वायरस से कुल मरने वालों की संख्या 18 हो गई है.
कुल 18 की मौतें
जी हां मिली जानकारी के अनुसार श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक और मरीज की मौत हो गई है. अस्पताल में भर्ती 28 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई। रिपोर्ट में सहारनपुर निवासी महिला मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। आपको बता दें राज्य में कुल स्वाइन फ्लू से अब तक 18 मौतें हो चुकी है जिनमें से 16 की मौत श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में हुई।
14 नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि
वहीं खबर है कि 14 नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इनमें से 6 मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, पांच मैक्स अस्पताल, दो दून अस्पताल और एक कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक कुल 95 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।