
मिली जानकारी के अनुसार मृतक हल्द्वानी स्थित एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करता था हल्द्वानी से अपना काम खत्म करके घर की ओर आ रहा था. हल्द्वानी के संजय वन समीप हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और घायल के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरन्त प्रदीप वैद्य को जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. परिवार में इससे कोहराम मचा हुआ है. मृतक की एक 3 माह की बेटी है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया औऱ आरोपी की तलाश में जुट गई है.