दरअसल, कोटद्वार लौटा बीरोंखाल निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिस बस में कोरोना पाॅजिटिव युवक आया। उस बस में 27 और लोग भी सवार थे। सभी पौड़ी जिले के अलग-अलग गांवों के थे और उसी दिन अपने-अपने गांव जा चुके हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं थी, लेकिन बस में एक के कोरोना पाॅजिटिव मिलने से उन पर भी खतरा मंडरा रहा है।
केवल बस ही नहीं, पाॅजिटिव युवक ट्रेन से हरिद्वार पहुंचा था और फिर वहां से रोडवेज बस में सवार होकर कोटद्वार पहुंचा। युवक की हरिद्वार में भी कोई जांच नहीं की गई। युवक के साथ रोडवेज की बस में सफर करने वाले लोग अलग-अलग जगहों के थे। स्वास्थ्य विभाग के सामने ये चुनौती है कि युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों के संपर्क में आने से अन्य लोगों को बचाया जा सके।