उधमसिंह नगर : गदरपुर में बाइक के अनियंत्रित होकर खम्बे से टकराने से किच्छा निवासी 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आवास विकास वार्ड नं 4 निवासी 25 वर्षीय आयुष अग्रवाल पुत्र प्रदीप अग्रवाल बजाज फाइनेंस कंपनी के ब्रांच बाजपुर में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है । जो आज अपना कार्य खत्म कर अपनी मोटर साइकिल यू के 06 ए एम 7399 पर बाजपुर से किच्छा के लिए रवाना हुआ । दत्तक आयुष थाना क्षेत्र गदरपुर के ग्राम सूरजपुर के पास बाइक के अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस तीन द्वारा मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 25 वर्षीय आयुष अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया।
उधर फोन द्वारा परिजनों को सूचना दी गई है, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और वह गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हो गए।