देहरादून : यातायात कानून में सख्ती के बावजूद वाहन चालक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं जो की खुद की और दूसरी की जिंदगी तो दांव पर लगा ही रहे हैं लेकिन साथ ही इनकी जेब पर भी भारी पड़ रहा है. जी हां ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला देहरादून में. जहां परिवहन विभाग की टीम ने मसूरी जा रहे एक टैंपो ट्रेवलर का 30 हजार का चालान काटा.
ये था मामला
दरअसल टैंपो ट्रेवलर में 18 यात्रियों की बैठने की सीट होती है लेकिन चालक की हिम्मत तो देखिए चालान ने उसमें 25 सवारी बैठा रखी थी जो आपनी औऱ यात्रियों की जिंदगी दांव पर लगाए था। स्थिति यह है कि टैंपो ट्रेवलर 12 सीट में पास था, लेकिन उसमें जुगाड़बाजी कर 18 सीटें लगाई हुई थी। ओवरलोडिंग करने व अनाधिकृत सीट लगाने पर टैंपो ट्रेवलर का 30 हजार रुपये का चालान काटा गया।
एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि चालान के बाद वाहन में निर्धारित संख्या के अनुसार 12 सवारी ही भेजी गई और बाकी सवारियों को बस से मसूरी भेजा गया। इस दौरान यात्रियों ने एतराज भी जताया, लेकिन विभाग ने यातायात नियमों का हवाला देते हुए रियायत देने से इन्कार कर दिया। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के थे और वाहन भी वहीं से बुक कराकर लाए थे। हालांकि, यात्रियों की मुसीबत को देखते हुए वाहन सीज नहीं किया गया।
आपको बता दें कि आरटीओ के इस अभियान में 8 वाहनों को सीज किया गया साथ ही 75 वाहनों के चालान किए गए। एआरटीओ ने बताया कि बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, टैक्स के बगैर वाहन चलाना, ट्रिपल राइडिंग और बिना हेलमेट समेत रैश ड्राइविंग करने वालों पर मुख्य फोकस रहा।