रुड़की: रुड़की के कुछ इलाकों में संदिग्ध बुखार लोगों को बोत दे रहा है। लगातार बुखार से पीड़ित और मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। बावजूद इसके सरकार और स्वास्थ्य महकमा कुछ करने के बजाया स्थिति को सामान्य बता रहा है। क्षेत्र के सिकंदरपुर, मंडावर, चोली शहाबुद्दीन पुर, भगवानपुर, मक्खनपुर और छापुर आदि गांवों में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।
रहस्यमय बुखार ने दो और जानें ले लीं। सिकंदरपुर भैंसवाल निवासी तंजेब अली तीन दिन से बीमार था। उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार रात को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। खेलपुर निवासी सरफराज चार दिन से बुखार से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भी हायर सेंटर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
एक दिन में दो लोगों की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। छापुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी कि एक महिला संदिग्ध बुखार से पीड़ित है। विभाग के कर्मचारी गांव पहुंचे। उन्होंने नसीमा को 108 एंबुलेंस से रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। उनको भी एम्स रेफर किया है।