1 करोड़ 20 लाख रुपए लॉटरी नाम पर 24 लाख की ठगी
जी हां रायवाला निवासी बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात बलबीर सिंह रावत से कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ 20 लाख रुपए लॉटरी नाम पर 24 लाख 84 हजार रुपए की ठगी की गई थी। आरोपी ने जवान को लालच देकर इस ठगी को अंजाम दिया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.
बीएसएफ जवान से 24 लाख की ठगी
रायवाला थाना प्रभारी हेमंत खंडूड़ी से मिली जानकारी के अनुसार रायवाला निवासी बीएसएफ जवान बलबीर सिंह को कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ 20 लाख की लॉटरी निकलने का लालच देकर 24 लाख की ठगी की गई जिसके बाद पीड़ित ने थाने आकर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास कुमार केसरी को गिरफ्तार किया गया. जानकारी मिली है कि आरोपी बिहार का रहने वाला है. जिसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि इस गिरोह ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर फर्जी कंपनी खोली है. वहीं ये लोग केबीसी के नाम पर इनाम का लालच देकर लोगों से रुपए ऐंठने का काम करते हैं.