Almorahighlight

उत्तराखंड: 2 डाॅक्टर और बैंक मैनेजर कोरोना पाॅजिटिव, लग चुकी है वैक्सीन!

aiims rishikesh

अल्मोड़ा: जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर पति-पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। इनके अलावा केनरा बैंक के मैनेज भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में तैनात ईएनटी और अस्थि रोग विशेषज्ञ का आरटी-पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है।

दोनों ही होली पर्व के अवसर पर अपने घर उत्तर प्रदेश गए हुए थे। डयूटी में वापस लौटने से पहले दोनों ने उत्तर प्रदेश में ही अपनी आरटी-पीसीआर जांच कराई, जिसमें दोनों कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इसके अलावा माल रोड पर स्थित केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक की कोरोना रिपोट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने हल्द्वानी में अपना कोरोना टेस्ट कराया था।

शाखा प्रबंधक के कोरोना संक्रमित होने के बाद बैंक के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके बाद बैंक को सोमवार यानि आज आधे दिन के बाद बंद कर दिया गया। एहतियातन बैंक में तैनात अन्य कर्मचारियों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं और बैंक कार्यालय को सेनेटाइज किया गया।a

Back to top button