Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : भाई के पास आए 18 साल के युवक ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर (मोहम्मद यासीन) : 18 साल के एक युवक ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. गौतललब है कि 2 दिन पहले ही युवक बिजनौर से रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप अपने भाई के साथ रहने आया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना की जानकारी मृतक के भाई द्वारा पुलिस को दी गयी.

वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के भाई ने बताया कि 2 दिन पहले ही उसका भाई बिजनौर से उसके पास रहने आया था. रविवार की शाम को जब वह ड्यूटी से अपने घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर भी जब उसके भाई ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने दरवाजे के किनारे से झांक कर देखा तो उसका भाई पंखे से लटका हुआ मिला. जिसके बाद उसने दरवाजा तोड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

कैंप थाना प्रभारी  विद्या दत्त जोशी थाना कैंप थाना ऐसो ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Back to top button